Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन

मैथा, कानपुर देहात। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के निर्देशन पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेन्द्र कुमार पाल की अगुवाई में विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों व सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था। इसी के साथ आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बाइक रैली का भी आयोजन किया गया और ग्रामीणों को अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। रैली की शुरुआत विकास खण्ड कार्यालय से हुई जो मारग, गारब, माण्डा गांव के मुख्य रास्तों से होती हुई विकास खंड कार्यालय में पुनः पहुंची, जहां पर रैली का समापन हुआ। इस मौके पर पंचायत सचिव श्याम सुंदर पाल, रमेश, के के, आशुतोष, जयवीर सिंह, संदीप, प्रमोद कुमार सिंह, गोविंद प्रकाश, राजकुमार, अनिल कुमार, हरिनंदन सिंह यादव, अर्जुन, विनीता, जोगिंदर सिंह, प्रवीण कुमार, छोटे लाल, कृष्ण कुमार, रामकरण गौतम मौजूद रहे।