Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने हेतु चेयरपर्सन ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने हेतु चेयरपर्सन ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने बताया कि ऊंचाहार नगर के बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने हेतु उन्होंने रेलमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराते हुए बताया है कि ऊँचाहार उन्नाव व ऊँचाहार-रायबरेली रेल खण्ड पर ऊँचाहार जनपद रायबरेली उ०प्र० प्रयागराज लखनऊ मुख्य मार्ग पर गेट सं0 44 ए रेलवे ओवर ब्रिज (आर०ओ०बी०) का निर्माण होने के पश्चात रेलवे गेट सं0 44 ए को पूर्णतः बन्द कर दिया गया। जिससे ऊँचाहार नगर क्षेत्र के एवं ग्राम सभा के साथ एन०टी०पी०सी० आवासीय परिसर क्षेत्र के लगभग 20 हजार व्यक्तियों का सड़क मार्ग से आवागमन बाधित हो गया है। गेट सं0 44 ए0 लेन 2 TT के बन्द हो जाने के कारण एवं मानक के विपरीत बने टेढ़े-मेढ़े रेलवे ओवर ब्रिज से छोटे-बड़े वाहनों के साथ क्षेत्रीय जनता भी आने-जाने को विवश है। रेलवे फाटक के बंद हो जाने से हमारा नगर दो भागों में बट गया है। लगभग एक वर्ष पूर्व बने उपरगामी पुल पर अब तक लगभग दो दर्जन दुर्घटनाऐं हुई है। जिसमें जनहानि भी हो चुकी है। रेलवे गेट सं० 44 ए0 लेन 2 TT बन्द हो जाने के कारण सैकड़ों लोगों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। रेलवे ओवर ब्रिज प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर निर्मित है। उक्त ब्रिज के दोनों ओर पूरब, पश्चिम दिशा में प्राथमिक विद्यालय से इण्टर कालेज तक छः विद्यालय संचालित है। जिसके बच्चे एवं बच्चियों साइकिल, रिक्शा और पैदल आते-जाते थे, किन्तु गेट बन्द हो जाने से वे रेलवे लाइन को पार करके आने जाने के लिए मजबूर है। इसके साथ ही चेयरपर्सन अन्य विभिन्न परिस्थितियों से भी रेलमंत्री से जनहित में प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग ऊँचाहार नगर में स्थित रेलवे गेट सं0 44 ए को शीघ्र खुलवाने के लिए पत्र लिखा है। साथ ही यह भी लिखा कि यदि कोई विधिक अथवा नीतिगत व्यवधान उत्पन्न होता है तो इस गेट पर अण्डरपास ही निर्मित कराया जाए परंतु तब तक के लिए अस्थाई रूप से इस रेलवे गेट को खुलवाया जाए।