Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्मान समारोह कार्यक्रम: अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय और सम्मान दिलाना हमारा दायित्व – डॉ० मनोज पाण्डेय

सम्मान समारोह कार्यक्रम: अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय और सम्मान दिलाना हमारा दायित्व – डॉ० मनोज पाण्डेय

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के कैथवल ग्राम सभा के जनसेवक एवं युवा समाजसेवी अनुज उपाध्याय ने बताया कि ग्राम प्रधान फूलचंद्र मौर्या की अध्यक्षता में आयोजक सेवक संघ परिवार की तरफ से कैथवल गांव की पंचायत भवन में आज १६ अगस्त को क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने शिरकत किया। यह आयोजन एक सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया। विधायक ने रानी अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देश के आजादी की ७७ वीं वर्षगांठ पर पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने आज कैथवल ग्राम सभा के पंचायत भवन में जनता से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना। सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम विधायक ने क्षेत्र के पत्रकारों के अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका और उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। विधायक ने कहा कि शिक्षित युवा ही समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि जन सम्मान एवं जनसंवाद महारैली में पहुंचकर आप लोगों ने जो मेरा मनोबल बढ़ाया है, उसके धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। आप सब मेरी ताकत हैं और परिवार हैं, आज जो मेरी पहचान है वह आप सबसे है। ऐसे में ऊंचाहार हमारे लिए वोट की फैक्ट्री नहीं है, बल्कि सेवा सम्मान और अधिकार दिलाने का मंदिर है। जब तक अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय नहीं दिला दूंगा, तब तक चुप नहीं बैठूंगा। आप सबका सुख-दुख मेरा सुख-दुख है। क्षेत्र के गरीब, मजदूर, किसान के ज्वलंत मुद्दों को सदन में भी उठाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हैं।हम हमेशा क्षेत्र की जनता के बीच जनसुलभ रहने का प्रयास हैं। इसके साथ ही विधायक ने महंगाई पर बोलते हुए प्रदेश सरकार को घेरा। सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में हाईस्कूल की कक्षा में मेधावी छात्रा पलक उपाध्याय, छात्र प्रांशु गुप्ता और इंटरमीडिएट की कक्षा में मेधावी सुनीता व शुभम को क्षेत्रीय विधायक ने साइकिल भेंट करके छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र की जनता और ग्राम सभा के लोगों को आश्वस्त किया कि जनमानस के लिए हितकारी, लाभकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा। आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में रोहनियां प्रधान संघ अध्यक्ष इख्तिखार उर्फ लल्लू, देवनाथ पाल, छविनाथ यादव, विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह एवं कई ग्राम सभा के प्रधान और कार्यकर्ता में रोहित, अंकुश, धीरज,सुरेश, सुनील, अजय, सिद्धनाथ, अयोध्या, रामआसरे, दीपक, अजय अमोल तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।