Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने मुख्य सेविकाओं व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण का लिया जायजा, दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने मुख्य सेविकाओं व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण का लिया जायजा, दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग कानपुर देहात के अन्तर्गत कार्यरत मुख्य सेविकाओं को विभिन्न विषयों यथा- आई. वाई. सी. एफ. मातृ पोषण, सैम एवं सैम का प्रबंधन, सूक्ष्य पोषण तत्वों की प्रदायगी, वृद्धि निगरानी, प्रारम्भिक बाल देखभाल एवं शिक्षा, पोषण ट्रेकर, सक्षम आँगनबाड़ी तथा सपोर्टिव सुपर विजन का प्रशिक्षण दिनांक-10. 08.2023 से 18.08.2023 में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक डी.पी. आर.सी. भवन माती मुख्यालय में निपसिड द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप प्रशिक्षित की गई। जिसमें जनपद कानपुर देहात की 03 मुख्य सेविकाओं, यूनीसेफ एवं यू०पी०टी०एस०यू० आदि के विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में वर्तमान में कार्यरत 08 मुख्य सेविका एवं जनपद में नवीन तैनात 8 मुख्य सेविका कुल 16 मुख्य सेविकाओं तथा बाल विकास परियोजन‌ अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उपरोक्त प्रशिक्षण का निरीक्षण जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा 17 अगस्त 2023 को किया गया तथा निरीक्षण के समय मास्टर ट्रेनर को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण को सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका ग्रहण करें, जिससे कि जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को सकुशल तरीके से संचालित किए जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों के प्रति सदैव लगनशील रहे तथा जो दायित्व दिए गए हैं उसे ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के दायित्व जैसे अपने अपने क्षेत्र के हर घर जाकर बच्चों के टीकाकरण, पोषण वितरण, छोटे बच्चों को शिक्षा के कार्यों को भी ठीक प्रकार से कराया जाए तथा जिस घर में जाएं तो वहां पर भ्रमण से संबंधित उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव सहित मास्टर ट्रेनर एवं संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।