Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना की शपथ

डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना की शपथ

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में शपथ दिलाईं। उन्होने शपथ दिलाते हुए कहा कि जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करूंगा। मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के भेदभाव, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, कलैक्ट्रेट के समस्त पटल सहायक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।