Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार की हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

मैथा, कानपुर देहात। पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतेश कुमार अग्निहोत्री की अगुवाई में पत्रकारों व अधिवक्ताओं ने तहसीलदार/नायब तहसीलदार मनोज रावत के माध्यम से प्रधान मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजते हुए बिहार में पत्रकार विमल यादव की जघन्य हत्या की ‌उच्चस्तरीय जांच कराये जाने ‌व मृतक परिवार के परिजनों को पचास लाख रुपए दिलाये जाने की मांग की। बिहार में अपने भाई की हत्या में गवाही देने पर अपराधियों ने पत्रकार की हत्या कर दी। घटना को लेकर पत्रकारों व अधिवक्ताओं सहित आमजन में रोष है। घटना की जांच उच्च स्तरीय केंद्रीय एजेंसी से कराये जाने की मांग की गई। इस मौके पर पत्रकार अनुज पाण्डेय, बृजबिहारी द्विवेदी, अधिवक्ता उमाकांत त्रिपाठी, बीके गुप्ता, राजीव दीक्षित, सुमित पाठक, रणविजय सिंह, शारदा शंकर शुक्ला मौजूद रहे।