Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय बालिका इंटर कालेज मे तीन हैडपंप लगे होने के बाद भी छात्राएं दूषित पानी पीने को है मजबूर

राजकीय बालिका इंटर कालेज मे तीन हैडपंप लगे होने के बाद भी छात्राएं दूषित पानी पीने को है मजबूर

रसूलाबाद, कानपुर देहात। हर घर जल व स्वच्छ पेयजल की बात भले ही राज्य व केंद्र सरकार कर रही हो, लेकिन रसूलाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 3 सरकारी हैंडपंप लगे होने के बावजूद भी पीला और दूषित पानी पीने को छात्राएं मजबूर हैं। सरकारी कालेज होने के बाबजूद भी न तो वाटर कूलर लगा है और न ही नगर पंचायत की वाटर लाइन है। जिससे वहां अध्ययनरत छात्राओं व शिक्षिकाओं को पानी पीने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रभारी प्रधानाचार्या संध्या राजपूत ने बताया कि विद्यालय परिसर में तीन हैंडपंप लगे है जिसमें दूषित पानी निकलता है जिसकी उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों व नगर पंचायत प्रशासन को सूचना देकर अवगत भी कराया है। लेकिन इसके बावजूद भी तीनों नलों को ठीक नही करवाया गया। जिससे कालेज की छात्रायें व शिक्षिकायें शुद्ध व स्वच्छ पानी पीने के लिए मजबूर हैं। प्रभारी प्रधानाचार्या संध्या राजपूत ने यह भी बताया कि कालेज परिसर में बहुत ही गंदगी व खरपतवार होने के कारण यहां ग्राउंड में आये दिन सांप, कीड़े भी निकलते हैं। जिससे कालेज की छात्रायें व स्टाफ भयभीत बना रहता है। नगर पंचायत से एक सफाई कर्मी लगाया गया है जो नियमित नही है। जिससे गंदगी का अंबार लगा रहता है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से आग्रह किया है कि एक बार कालेज ग्राउंड की पूरी सफाई करवा दी जाये, ताकि बच्चों में व्याप्त भय समाप्त हो सके। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी दिव्या गुप्ता से उक्त विषय के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कालेज की समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से कालेज की प्रधानाचार्या संध्या राजपूत समस्त स्टाफ सहित छात्राएं मौजूद रहीं।