Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाइट में गणित किट का दिया गया प्रशिक्षण, प्रथम बैच का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

डाइट में गणित किट का दिया गया प्रशिक्षण, प्रथम बैच का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

⇒गणित किट एवं गतिविधि आधारित मॉड्यूल पर उच्च प्राथमिक स्तरीय गणित शिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में किया प्रतिभाग
कानपुर देहात। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को गणित किट प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम बैच में जिले के पांच विकासखंडों से लगभग सौ शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रत्येक विकासखंड से 20 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।आज जनपद कानपुर देहात के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित विषय के शिक्षकों का गणित किट पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरा हुआ। डाइट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान द्वारा प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान ने गणित शिक्षण में गणित किट का प्रयोग तथा बच्चों की जिज्ञासा को सरल तरीके से समाधान करने के बारे में बताया। प्राचार्य ने व्यावहारिक प्रयोग में भी गणित के उपयोग के बारे में अत्यंत सरल तरीके से समझाया। डायट प्राचार्य ने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण से शिक्षक के ज्ञान में वृद्धि ही नहीं होती बल्कि वह अपने संचित ज्ञान से बालकों का सर्वांगीण विकास कर सकता है। इस अवसर पर गणित विषय के संदर्भदाता शैलेंद्र सचान, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलंदर, नौशाद अहमद एआरपी विकासखंड मलासा, अखिलेश कटियार एआरपी राजपुर, डायट के प्रवक्ता विपिन कुमार शांत, जगदंबा त्रिपाठी, विनीता प्रकाश, रिचा शुक्ला एवं प्रथम चरण में अमरौधा, अकबरपुर, मलासा, राजपुर व संदलपुर के विभिन्न विद्यालयों से गणित विषय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।