Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 25 को कलेक्ट्रेट घेरेगी भाकियू अराजनैतिक

25 को कलेक्ट्रेट घेरेगी भाकियू अराजनैतिक

⇒सेलखेड़ा में कार्यकर्ताओं ने की पंचायत
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानों के मुद्दों को लेकर 25 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी। जिसके लिए गांव गांव जाकर पंचायत की जा रही हैं मंगलवार को बलदेव के गांव सेलखेड़ा में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं की पंचायत हुई। जिसमें 25 अगस्त को होने वाले जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की रूपरेखा तैयार की गई। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि किसानों से बिजली के बिल की वसूली नहीं की जाएगी। उसके बाद भी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा किसानों पर दबाव बनाकर किसानों से ट्यूबवेल के बिल की वसूली की जा रही है। ओवर बिलिंग की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। भूले भाले ग्रामीणों को विभाग द्वारा ठगा और धमकाया जा रहा है। अवैध वसूली की शिकायत भी लगातार मिल रही हैं। यमुना एक्सप्रेस वे के अधिग्रहण के बाद नोएडा अलीगढ़ की तर्ज पर 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। जिसके लिए किसानों पर आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है। 25 अगस्त को मथुरा जिले के हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांग रखेंगे। अगर मांगे नहीं मानी गईं तो वहीं धरना दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार तोमर ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानों के मुद्दों को लेकर सदैव से गंभीर रही है। किसानों के कंधे से कंधा लगाकर उनकी हर समस्या को अपनी समस्या समझकर लड़ाई लड़ी है। गांव गांव जाकर किसानों के साथ पंचायत की जा रही हैं। पंचायत में लाल सिंह तोमर, मुकेश प्रधान, हरिपाल प्रधान, छोटू हलवाई, सोबरन सिंह, रामेश्वर चौधरी, बनी सिंह, अवधेश रावत समेत सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।