Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोगों की रोकथाम के लिये निर्मित मोबाइल एप ‘सरोकार’

संचारी रोगों की रोकथाम के लिये निर्मित मोबाइल एप ‘सरोकार’

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोगों की रोकथाम के लिये एक मोबाइल एप सरोकार का निर्माण किया गया है। जिसके अंतर्गत आम जनमानस अपने आसपास की ऐसी कोई भी स्थिति यथा जल भराव, गंदगी इत्यादि की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त मोबाइल एप का व्यापक प्रचार प्रसार आम जनमानस में किया जाना आवश्यक है। सरोकार एप पर यदि आपके आसपास जल भराव, गंदगी या ऐसी कोई भी स्थिति है जिससे संचारी रोग फैल सकते हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर में जाकर sarokarkanpurdehat टाइप करे और सरोकार एप को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें। तत्पश्चात् अपने मोबाइल न० से रजिस्टर करें और समस्या की फोटो‌ सहित शिकायत दर्ज करें।