Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऐशिया पैसिफिक लीडरशिप अवार्ड हेतु जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) साधना शर्मा चयनित

ऐशिया पैसिफिक लीडरशिप अवार्ड हेतु जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) साधना शर्मा चयनित

रायबरेली। प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड) कामिनी श्रीवास्तव ने रायबरेली की जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) साधना शर्मा को एशिया पेसिफिक लीडरशिप अवार्ड हेतु चयनित होने पर पत्र के माध्यम से बधाई दी है। साथ ही जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) साधना शर्मा को अवगत कराया है कि वर्ष 2023 के एशिया पैसिफिक अवार्ड हेतु उनका नाम चयनित किया गया है। जो कि जिले भर में हर्ष का विषय है। इस हेतु प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने साधना शर्मा को बधाई दी है। बता दें कि जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) को यह एशिया पैसिफिक लीडरशिप अवार्ड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा दिनांक 22 फरवरी, 2024 को नेशनल यूथ काम्पलेक्स गदपुरी पलवल, हरियाणा में सर्टीफिकेट एवं पिन द्वारा सम्मानित करते हुए दिया जाएगा। इस अवार्ड हेतु साधना शर्मा का नाम चयनित होने पर प्रादेशिक संगठन की आयुक्त (गाइड) कामिनी श्रीवास्तव ने पत्र के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं भेजी।