Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण मे लखनऊ से नीता रानी सारस्वत तथा मो.लईक को मिला अवार्ड

प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण मे लखनऊ से नीता रानी सारस्वत तथा मो.लईक को मिला अवार्ड

लखनऊ। थार सर्वाेदय संस्थान सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2023 के बारहवें संस्करण का आयोजन शनिवार 2 सितम्बर को रंगायन-जवाहर कला केंद्र में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया कि इस वर्ष कुछ ऐसे शिक्षकों का सम्मान भी किया गया है जिन्होंने अपना जीवन नयी पीढ़ी को ज्ञान देने मे समर्पित किया है। माला माथुर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है। इस वर्ग में पी एन कावुरी, डॉ मालाश्री लाल, संदीप सेठी, प्रोफ़ेसर बनवारी लाल गौड़, रानी आहूजा और रीमा आहूजा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान किया गया। इस वर्ष सम्मान समारोह में राजस्थान के करीब 7 शहरों-जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर पाली एवं जालोर से 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके आलावा दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लखनऊ से करीब 34 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमे बेसिक स्कूल पानखेड़ा से नीता रानी सारस्वत काकोरी ब्लॉक एवं बेसिक स्कूल बेलगढा-मलिहाबाद से मो. लईक को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार डॉ बी डी कल्ला रहे। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के इस सम्मान समारोह को सराहा और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का काम न केवल ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में भी मदद करता है। शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि और सुधार सरकार के उद्देश्य हैं और इसके लिए हमें शिक्षा क्रियाओं को मजबूती से निर्वाचन करना होगा। हमें यह समझना है कि शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम और किताबों से ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन कौशलों, नैतिक मूल्यों और विचारशीलता को भी बढ़ावा देने में मदद करती है। अथिति के रूप में पूर्व मेयर, जयपुर ज्योति खंडेलवाल, आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, पूर्व मेयर मनोज भारद्वाज, चेयरपर्सन सोशल वेलफेयर बोर्ड राजस्थान सरकार अर्चना शर्मा, बीजेपी कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, गोल्डन डिवाइन क्रीएशन से अंशुल अग्रवाल, आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेज की डाइरेक्टर पूजा अग्रवाल उपस्थित रहे। टैगोर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शिक्षकों के सम्मान में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मंच संचालन शिल्पी गोस्वामी व आकांक्षा जोशी ने किया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक