Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति की बैठक सम्पन्न

डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा समिति की एक बैठक रविवार को रतनपुर बिहार पर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष देवानंद गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सहमति से 26 नवंबर को संविधान दिवस को संवैधानिक चेतना दिवस के रूप में धूमधाम से मनाने को निर्णय लिया गयां कार्यक्रम का संचालन रामवीर सिंह तार बाबू बौद्ध ने किया। इस दौरान भूप सिंह निगम, वेदप्रकाश गौतम, रवि आनंद, वीरेंद्र कुमार, सूरज किरण सच्चिदानंद, अमित कुमार, दारा सिंह बौद्ध, केपी सिंह एडवोकेट, अरविंद कुमार, सालिक सिंह बौद्ध, लक्ष्मण सिंह बौद्ध आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक