Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से समूचे शिक्षक समुदाय को मिलती रहेगी प्रेरणाः डीएम

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से समूचे शिक्षक समुदाय को मिलती रहेगी प्रेरणाः डीएम

फिरोजाबाद। शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा शिक्षक दिवस के सुवअवसर पर उत्कृष्ट प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को जनपद स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन रहें। इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करने वाले 10 प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं, आपको अपना श्रेष्ठ योगदान समाज एवं राष्ट्र हित में अपेक्षित है। क्षेत्रीय सांसद द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में शिक्षक ही समाज सुधारने का कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें आपकी कार्यशैली पर गर्व है। सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करने वाले 10 प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक अनुरागी प्रधानचार्य, राजकीय हाईस्कूल बसई मुहम्मदपुर द्वारा किया गया। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मुदिता पाण्डेय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय दबीयाई पहुंचे। वहां उन्होने जनपद के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं ..तित्व से सदैव ही समूचे शिक्षक समुदाय को प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापक व अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र व बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा, बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष पाण्डेय, हुमाना प्रोग्राम मैनेजर क्रिस्टीना सहित स्कूली छात्र-छात्राऐं एवं अध्यापक व अध्यापिकाऐं उपस्थित रहें।