Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीकृष्ण की लीलाओं का कैनवास पर किया चित्रांकन

श्रीकृष्ण की लीलाओं का कैनवास पर किया चित्रांकन

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अंतर्गत लगाए गए राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर में कैनवास पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के मनमोहक चित्र उकेरे गये। अंतिम दिन इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गयी। राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर के समन्वयक और राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के उप निदेशक डा.यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के आमंत्रण पर 11 राज्यों से आये चित्रकारों ने कैनवास पर लीलाओं के सुंदर चित्र बनाए। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चंद्र शर्मा ने गीता शोध संस्थान की शोध समन्वयक डा. रश्मि वर्मा ने अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। शिविर के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सहायक अभियंता आरपी सिंह यादव, दूधनाथ सिंह और आंकिक आरके गोयल, गीता शोध संस्थान के कार्यालय सहायक दीपक शर्मा, रामेश्वर के अलावा मथुरा के अन्य चित्रकार आदि उपस्थित रहे। चित्रांकन शिविर में आशा (वाराणसी) ने बाल कृष्ण द्वारा चंद्रयान से चांद मांगने, शोभा आनंद पटना द्वारा कृष्ण के कोमल मन पर, प्रिया सिंह प्रयागराज द्वारा माखन चोरी, मंजीत कौर दिल्ली द्वारा कांगड़ा शैली में कृष्ण की लीलाओं के चित्र बनाए। अन्य चित्रकार नवीन रमणीक लाल सोनी (भुज) गुजरात, संजीव शर्मा जयपुर, नवल किशोर गाजियाबाद, मनोज कुमार सकले मुंबई, विजय जाधव सांगली महाराष्ट्र, डा प्रिंसराज मेरठ, विनोद कुमार कंबल नई दिल्ली, विनोद सिंह बाराबंकी, श्रीनिवास तेलंगाना, अहो विलंब प्रभाकर हैदराबाद, कुदाल्या हैरमठ पुणे, भारती परमार मथुरा, शाइमा मथुरा, प्रिया सिंह प्रयागराज, सोमा आनंद झा पटना, नेहा लखनऊ, मंजीत कौर चंडीगढ, कुसुम पांडेय हल्द्वानी, ऋचा सिंह कानपुर, डा कुमुद बाला कानपुर, शिवानी सोनी देवास, अजंली प्रभाकर भोपाल, रंजना शर्मा कोटा, डा वंदना जोशी राजसमंद राजस्थान, आशा वाराणसी व डॉ. सुनीता वर्मा (भिलाई) छत्तीसगढ़ ने प्रतिभाग किया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक