Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पानी की टंकी हादसाः पीड़ितों के लिए समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाया

पानी की टंकी हादसाः पीड़ितों के लिए समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाया

मथुराः जन सामना संवाददाता। कृष्णा विहार मथुरा में पानी की टंकी हादसे के एक दिन बाद लोगों को भोजन और पानी की समस्या की सूचना पर प्रमोद कसेरे ने पीने का पानी के टैंकर भेजें साथ ही राम कथा आचार्य पंडित अखिलेश गौड़ केशव गौड़, पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी, समाजसेवी विनोद दीक्षित, नरेंद्र दीक्षित दीपक बंसल जितेंद्र अगवाल के द्वारा पीड़ित लोगों की मदद करने के साथ आज भूखे लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया राम कथा आचार्य अखिलेश गौड़ ने कहा आपदा के समय एक दूसरे की लोगों को मदद करनी चाहिए इसके अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों के लिए भोजन के पैकेट लेकर आए हैं समाजसेवी विनोद दीक्षित ने कहा हम सब पड़ोसी घटना वाले दिन से ही अपने पड़ोसियों की मदद कर रहे हैं इस समय यहां पर रहने वाले लोगों को सभी की मदद की सख्त जरूरत है जो भी जिस रूप में भी मदद करना चाहे वह घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व पार्षद तिलक वीर चौधरी और हमारी टीम लगातार लोगों के बीच में रहकर हर तरह की मदद कर रही है और अपनी तरफ से समय-समय पर भोजन के पैकेट बांट रहे हैं लोगों को चाहिए आपसी मतभेद बुलाकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए
पार्षद मुन्ना मलिक ने कहा टंकी हादसे में लोगो को राजनीति नहीं करनी चाहिए पूरा मथुरा नगर निगम पीड़ितों के साथ खड़ा हुआ हर संभव मदद की जा रही है इस अवसर पर सौदान कुंतल, रवि चौधरी, भूपेन्द्र चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, उर्फ शीलू, हरीश शर्मा, अरविंद चौधरी शामिल रहे।