Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिंतन शिविर में देश के किसानों की समस्याओं पर किया मंथन

चिंतन शिविर में देश के किसानों की समस्याओं पर किया मंथन

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का राष्ट्रीय चिंतन शिविर मथुरा महानगर के डैंपियर नगर स्थित किसान भवन में चल रहा है। चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा थे। चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित राजपाल शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति मथुरा में चार दिवसीय चिंतन शिविर लगता है। चिंतन शिविर में देश के कौने कौने से किसान शिविर में पहुंचते हैं। साल में तीन बार चिंतन शिविर आयोजित किए जाते हैं इलाहाबाद हरिद्वार व मथुरा में तीन दिवसीय चिंतन शिविर होता हैं। चिंतन शिविर में देश के किसानों की समस्याओं पर मंथन होता है आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाती है यह चिंतन शिविर का समापन बुधवार को किसान भवन में होगा। उपस्थित किसानों पदाधिकारियों से कहा कि 18 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में भारतीय किसान यूनियन टिकैैत की विशाल महापंचायत होगी। पंचायत के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत होंगे। लखनऊ रैली की तैयारी में कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं।