Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्माण कार्याे की नींव रखी, शहर में तीन स्थानों पर होंगे विकास कार्य

निर्माण कार्याे की नींव रखी, शहर में तीन स्थानों पर होंगे विकास कार्य

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास संकल्पना को साकार करते हुए नगर निगम महापौर कामिनी राठौर द्वारा (एन-केंप) के अंतर्गत बुधवार को सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के संग निगम क्षेत्र में तीन स्थानों पर एक करोड़ 54 लाख रू. के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
मेयर कामिनी राठौर ने सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष के संग सबसे पहले वार्ड संख्या 17 व 10 में 29 लाख रूपए की लागत से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा से दखल होते हुए बंबा बाईपास रोड की दोनों कच्ची साइड पटरी पर कलर्ड इंटरलोकिंग कार्य, वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाने का कार्य का शुभारम्भ हवन-पूजन कर किया। इसके बाद एक करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से नगला बरी चौराहे से बम्बा बाईपास सैलई पुलिया तक साठ फुटा रोड़ पर क्षतिग्रस्त भाग में सड़क पर हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार व क्षतिग्रस्त, कच्ची दोनों साइड पटरी कलर्ड ई.ला. टाईल्स लगाने व ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया गया। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत 11 लाख रू. की लागत से बम्बा बाईपास रोड पर महादेव नगर पुलिया के पास पांच शीटेड सार्वजनिक शौचालय व दो यूरिनल के साथ निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने बताया कि आज लगभग तीन स्थानों पर डेढ़ करोड़ की लागत के विकास कार्याे का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा में विकास कार्य करायें जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पार्षद देवेन्द्र कुमार, माया देवी, रुबीनाज, परवीन बेगम, शारिक सलीम, सुभाष राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक