Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की

भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर संसार कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही हवन-पूजन कर भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा के सातवें पुत्र के रूप में जन्म लिया था। भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और ऋग्वेद में होता है। उनको संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। मान्यता है कि उन्होंने ब्रह्माजी के साथ मिलकर इस सृष्टि का निर्माण किया था। विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है। इस दौरान पीसीसी सदस्य धर्म सिंह यादव, पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, युवा नगर अध्यक्ष मनीष पचौरी, समीर शुक्ला, जिला सचिव खजांची दिवाकर, निखलेश शर्मा, निखिल बंसल, रामकुमार रावत, सलमान, रोहित यादव, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक