Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी

छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी

मथुरा। बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विजिलेंस टीम के अलावा स्थानीय टीमें भी धडाधड छापेमारी कर रही हैं। विजिलेंस टीम ने बलदेव क्षेत्र में दो स्थानों पर बड़ी बिजली चोरी पकडी हैं। इंदर सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी ग्राम नगला खरगा बलदेव के यहां प्रवर्तन दल ने कार्यवाही करते हुए बडी बिजली चोरी पकडी। यहां एलएमवी वन और एलएमवी टू प्रकार की चोरी होते हुए पाई गई। बिना संयोजन स्वीकृत कराये नलकूप की एलटी लाइन से थ्री फेस की केबिल डालकर उस में कट लगा कर केबिल से वाणिज्यिक परिसर (बैटरी कारखाना) व घरेलू परिसर में केबिल जोडकर 20 किलोवाट भार की विद्युत चोरी होते हुए पकडी। वहीं बलदेव क्षेत्र में ही रामबीर बाबा पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम नगला बेर के यहां प्रवर्तन दल ने कार्यवाही की। यहां एलएमवी प्रकार में बिजली चोरी होते हुए पाई गयी। यहां बिना संयोजन आवासीय परिसर के आगे व पीछे स्थापित नलकूप की एलटी लाइन से थ्री फेज केबिल डाल कर चोरी की जा रही थी। प्रवर्तन दल ने इसके अलावा सात अन्य स्थानों पर भी बिजली चोरी पकडी। प्रवर्तन दल ने यहां 13 किलोवाट की चोरी पकडी है। प्रवर्तन दल की टीम में प्रभारी राजेश सिंह, जेई किशन कुमार सोनकर, अरूण कुमार, लखमी चंद, राहुल कुमार, विपलेन्द्र कुमार मुख्य आरक्षी शामिल थे। वहीं बिजली विभाग की टीम ने नारायणपुरी में एक स्कूल को चेक किया। यहां घर के कनेक्शन पर स्कूल चलाता मिला। जेई राकेश यादव के निर्देशन में पहुंची चेकिंग टीम ने इसके खिलाफ कार्यवाही की है। इसके अलावा हाईवे क्षेत्र के बालाजीपुरम में एक कनेक्शन से तीन दुकानों को बिजली सप्लाई दी जा रही थी। डिवीजन कार्यालय द्वारा इन पर जुर्माना तय किया जाएगा।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक