Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में हॉट कुक्ड मील आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैयार कराया जायेः मुख्य सचिव

नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में हॉट कुक्ड मील आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैयार कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हॉट कुक्ड मील योजना संबंधी राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03-06 वर्ष के बच्चों के लिए गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में पी0एम0 पोषण के अन्तर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित किचन में रसोईये द्वारा हॉट कुक्ड फूड तैयार कर बच्चों को उपलब्ध कराया जाये। 200 मीटर की परिधि में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों को समीपस्थ प्राथमिक विद्यालय से सम्बद्ध किया जाए। तैयार कुक्ड मील को आंगनबाड़ी केन्द्र तक पहुंचाने व बच्चों को वितरित व परोसने का दायित्व आंगनवाड़ी सहायिकाओं को दिया जाये। 200 मीटर की परिधि में 2 विद्यालय होने पर नजदीक स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की भांति जिन विद्यालयों में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पी0एम0 पोषण योजनायें संचालित हैं, उन आंगनबाड़ी केन्द्रों में समरूप व्यवस्था का संचालन किया जाये। नॉन को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों (200 मीटर की परिधि सीमा से बाहर) में हॉट कुक्ड मील आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैयार कराया जाये। हॉट कुक्ड मील योजना का मैन्यू पी0एम0 पोषण योजना के समरूप रखा जाये। हॉट कुक्ड फूड में श्री अन्न के बने उत्पादों को भी शामिल किया जाये। फूड की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराने हेतु समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय खाना खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा जाये।
उन्होंने कहा कि हॉट कुक्ड मील के लिए गेहूं व चावल की रियायती दर पर खरीद एवं आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग से समन्वय कर करायी जाये। कोटेदारों के माध्यम से ग्राम प्रधान, सभासद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा खाद्यान्न संयुक्त रूप से प्राप्त कर आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध कराया जाये। अंागनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन परोसने व खाने हेतु बर्तनों की अनुपलब्धता होने की स्थिति में पंचायती राज विभाग व नगर विकास द्वारा क्रय किया जाये। हॉट कुक्ड निधि के सुचारु संचालन व हॉट कुक्ड फूड हेतु सामग्री क्रय करने हेतु ग्राम प्रधान द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये जायें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से हॉट कुक्ड मील योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एम0डी0एम0 की भांति आई0टी0 सिस्टम विकसित किया जाये। इसके अलावा योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिये जिलाधिकारी को जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ0 शंमुगा सुंदरम एम0के0, प्रमुख सचिव गन्ना विकास वीना कुमारी मीना, सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह, निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार सरनीत कौर ब्रोका समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।