Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

2017.08.29 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी विज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान बीआईसी के दो कर्मचारी नेताओं वीरेंद्र दुबे, यासीन खान वह 25 और कर्मचारियों जिन्हें 34 माह से बकाया वेतन ना दिए जाने के कारण दिनांक 10 अगस्त 2017 से शुगर मिल कंपाउंड 85 बटे ना दिए जाने के कारण दिनांक 10 अगस्त 2017 से शुगर मिल कंपाउंड 85/68 पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज आमरण अनशन का 20वां दिन है। माननीय बीआईसी द्वारा अक्टूबर 2014 तक वेतन देने के बाद अचानक वेतन बंद कर दिया गया जिसके लिए प्रार्थीगणों ने हर दरवाजों पर अपनी समस्या रखी और सभी ने हमेशा जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया मगर वेतन अभी तक नहीं मिला कई बार दिल्ली कई बार डीएम व कमिश्नर से वार्ता की गई मगर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला जब  सभी ने कमजोर समझ कर छोड़ दिया तब मजबूर होकर वीरेंद्र दुबे, यासीन खान ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर प्रधानमंत्री को नोटिस भेजकर आमरण अनशन शुरु कर दिया आज उनके माता पिता परिवार के बच्चों में खाना पानी छोड़ दिया है। उनका कहना है जिस हाईकोर्ट के आदेश पर 17 साल से वेतन दिया गया हो आज उसका पालन कराने में कानपुर जिला प्रशासन आश्रम साबित हो रहा है कानपुर में बीआईसी के मजदूरों को अपने पक्ष में आए हाईकोर्ट के आदेश का पालन करवाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने पड़ रही है साथ ही इन मजदूरों के साथ हुए अत्याचार है जो कि इस देश के लोकतांत्रिक सिस्टम पर सवालिया निशान है। जिसका कांग्रेस पार्टी जोरदार विरोध करती है माननीय हम कांग्रेसजनों आपसे मांग करते हैं की हाईकोर्ट के आदेश का अभिलंब पालन करवाने एवं बकरा ईद के त्योहार पर यात्रियों का वाहन को 50,000 हजार एडवांस दिलाई जाए नहीं तो अब कोई भी अप्रिय घटना इनके परिवार पर घटती है। तो समस्त जिम्मेदारी बीआईसी प्रबंधन प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की होगी।