हाथरस। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, सासनी प्रथम पर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बीसीबी कंट्रोल पैनल को बदलने और स्थापित करने का कार्य किया गया। इस दौरान पूरे दिन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी तेज धूप, लू और भीषण गर्मी के बीच लगातार कार्य में जुटे रहे।
एसडीओ आशीष रत्न द्वारा पहले ही स्थानीय नागरिकों को एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दिया गया था कि रविवार, 18 मई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। निर्धारित समय पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई और कर्मचारी बीसीबी कंट्रोल पैनल के प्रतिस्थापन में लग गए।
तपती दोपहर में बिना रूके काम करते विद्युतकर्मियों ने करीब साढ़े पांच बजे कार्य पूरा किया, जिसके बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। दिनभर बिजली न रहने से लोगों के कूलर, पंखे बंद हो गए और इन्वर्टर भी जवाब दे गए। जिन लोगों ने पहले से पानी भरकर रखा था, वे तो किसी तरह दिन निकाल पाए, लेकिन कई लोग हैंडपंप से पानी भरते नजर आए।
बिजली आने के बाद टाउन की जल टंकियों में भी पानी की आपूर्ति शुरू हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और अपने दैनिक कार्यों को निपटाया।