Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए साइबर क्राइम थाने का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए साइबर क्राइम थाने का किया उद्घाटन

फिरोजाबाद। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिरोजाबाद पुलिस लाइन में बने साइबर क्राइम थाने एवं 773.22 लाख की लागत से 150 पुरूष कर्मियों हेतु नवनिर्मित बैरक/हॉस्टल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के साथ ही एसएसपी ने कहा कि इस थाने के शुरू होने के साथ ही साइबर अपराधों में कमी आ सकेगी। साइबर थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा साइबर थाने का गठन कर उसका मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली उद्घाटन किया गया है और इसके अलावा जनपद के जितने भी थाने हैं। सभी थानों पर साइबर सेल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर शिकायत से संबंधित अगर किसी भी साइबर अपराध की किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत है तो वह व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर जाकर साइबर सेल में उसकी शिकायत कर सकता है, जिसकी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाईवाही की जा सके। इसके अलावा मोड़ा कनेटा पर जो साइबर थाना बनाया गया है उस पर भी कोई भी व्यक्ति आकर साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। विधायक ने कहा कि साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराधों का समय से निपटारा करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने में साइबर थाने का बहुत बड़ा योगदान रहेगा। इस मौके पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार आदि उपस्थित रहे।