Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसजेएस पब्लिक स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए मॉडल

एसजेएस पब्लिक स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए मॉडल

ऊंचाहार, रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल ऊंचाहार के विशाल प्रांगण में अर्धवार्षिक रिपोर्ट कार्ड के वितरण समारोह में नन्हें- मुन्ने वैज्ञानिकों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। अभिभावकों को अपने पाल्यों के इस प्रदर्शन से आशान्वित व गौरवान्वित होने का सुखद पल मिला।
इस अवसर पर प्रबंधक अनुज सिंह व प्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रधानाचार्या ने सम्मिलित रूप से विघ्न विनाशक विनायक जी, सरस्वती माता की, स्व0करन बहादुर सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
प्रबंधक श्रीमती प्रियंका सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन व रिबन काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मॉडलों में भूकंप अलार्म, हाइड्रोकार्बन इलेक्ट्रिक पॉवर प्लान, कार्बाइड गन, स्मार्ट सिटी, पाचन तंत्र, स्मार्ट एग्रीकल्चर, दुर्घटना बचाव संयंत्र व चंद्रयान प्रमुख रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में सोनम,आशृवी त्रिपाठी, अंजलि, प्रनव, श्रेयांस, उम्मीद, शशांक शेखर ,तान्या, पलक, आराध्या व अशफाक रहे। प्रदर्शनी को अपने गंतव्य तक ले जाने वालों में अंकिता सिंह, बलराम तिवारी, प्रशांत शर्मा, शुभम सिंह, दीक्षा श्रीवास्तवा, एकता व अनामिका का महती योगदान रहा।