Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन

आरेडिका में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,रायबरेली के आवासीय परिसर में सोमवार को पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन आरेडिका सरस्वती पूजन समिति के द्वारा बड़ी धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर सरस्वती पूजा समिति के द्वारा 2 फरवरी को बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 3 के बच्चों को ‘कमल का फूल’ विषय पर, कक्षा 4 से 6 के बच्चों को हमारा एमसीएफ विषय पर तथा कक्षा 7 से 9 के बच्चों को ‘महाकुंभ’ विषय पर ड्राइंग बनाने के लिए दिया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 350 बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही कुछ बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवम भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए गए।
संध्या आरती में मुख्य अतिथि के रूप में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी राजीव खंडेलवाल, पीसीएमएम, रूपेश श्रीवास्तव पीसीपीओ ने पूजा पंडाल पहुंचकर आरती की एवं पूजा दर्शन किया। महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
सरस्वती पूजा समिति के कार्यकर्ता तथा आरेडिका के जन संपर्क अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, बसंत पंचमी का त्योहार 13 वर्षों से लगातार आरेडिका में मनाया जा रहा है, यहां कई राज्यों के लोग निवास करते हैं तथा उनके सभी उत्सव भी मनाए जाते हैं जिसमें सभी लोग मिलजुलकर सभी उत्सव एवं त्यौहार मनाते हैं। आरेडिका के कॉलोनी में सम्पूर्ण देश के दर्शन हो जाते हैं। यही इस देश की अनेकता में एकता की निशानी है।
बसंत पंचमी के अवसर पर सभी के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता है, इस वर्ष लगभग 2 हजार लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आरेडिका के सरस्वती पूजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे जिसमें मनोज कुमार, आशीष श्रीवास्तव, बलबीर, तन्मय, भूमिका सिंह, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, पवन, विश्वेश्वर, राजेश कुमार, वर्कर क्लब के सेक्रेटरी विनोद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सचिव/महाप्रबंधक आर एन तिवारी, एल बी सिंह मौर्य उप मुख्य इंजीनियर, एडीजीएम नरोत्तम विश्वकर्मा, राकेश रंजन सहायक सचिव, अमित कुमार निजी सचिव व सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।