फिरोजाबाद। यूजीसी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (जेआरएफ) की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका 22 फरवरी को रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें शालू यादव ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर ली है। अब उनका असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ कर लिया है।
गांधी पुरम आगरा रोड टूंडला निवासी भारतीय सेना से जे.सी.ओ. पद से सेवानिवृत्त योगेंद्र सिंह यादव की बेटी शालू यादव ने यूजीसी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा दर्शनशास्त्र विषय में 300 में से 198 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। अब शालू यादव असिस्टेंट प्रोफेसर बन कर बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगीं। शालू यादव एडीओ जितेन्द्र यादव की भतीजी है। उनकी इस सफलता पर उनके परिवार, रिश्तेदार और शुभचितकों ने बधाई दी है।