फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ककरऊ गांव में आयोजित किया गया। जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
शिविर का शुभारंभ एनएसएस की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गाकर किया। एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु रैली निकाली। स्वयंसेविकाओं ने नारे लगाते हुए कहा ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सब ने यह ठाना है पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। पर्यावरण के दुश्मन तीन प्लास्टिक, पन्नी, पॉलिथीन।पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ। इसके बाद छात्राओं ने अलग-अलग टोली बनाकर गांव में व्यक्तियों को समझाया कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें, कूड़ा करकट नहीं जलाए, पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना है और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए। कार्यक्रम का निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विजय शर्मा, स्वीटी गुप्ता, सुनील प्रताप, सुशील प्रताप, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, एके सिंह आदि मौजूद रहे।