Saturday, March 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियो ने नवागत जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का किया स्वागत

कांग्रेसियो ने नवागत जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का किया स्वागत

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रामनिवास यादव को फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष की घोषणा किये जाने के बाद कांग्रेसियों में जोश की लहर दौड़ पड़ी। कांग्रेसियों ने नवागत जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के गांव मौडा पहुंचकर फूलमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ बीएस गौतम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव को मनोनीत होने पर बेहद हर्ष का विषय तो कांग्रेसियों के लिए है ही, लेकिन वह जनता के लिए एक ब्रह्मास्त्र के रूप में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। श्री यादव जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, वह पूरे जिले में अपनी पहचान के मोहताज नहीं कि वह एक छोटे से छोटे स्तर के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक को सीधे समस्याओं को सुनते हुए समाधान करने के लिए हमेशा से जाने जाते रहे हैं। कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि रामनिवास यादव फिरोजाबाद जिले में कांग्रेस के करनधार साबित होंगे वह एक मील के पत्थर की तरह कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए दिखाई देंगे और जन-जन तक कांग्रेस की रीति नीति तथा विचारधारा को पहुंचने में सूत्रधार साबित होंगे। स्वागत करने वालों में अजय यादव, सिद्धार्थ, पृथ्वीराज सिंह, राजुद्दीन अली, उमर फारूक, शैलेंद्र शुक्ला, संजय यादव, अनिल यादव, रॉकी यादव, संदीप ओझा, प्रमोद रावत, राकेश वर्मा, गीतम सिंह, प्रदीप वर्मा, रामवीर सिंह, वीरपाल, दीपक कुमार, नरेश कुमार आदि रहे।