Saturday, March 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षको ने तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर किया मूल्यांकन कार्य

शिक्षको ने तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर किया मूल्यांकन कार्य

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्नान पर शिक्षकों ने तीसरे दिन भी मूल्यांकन केंद्रो पर काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि 2005 से नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जायें, कर्मचारियों और शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, धारा 12 को बहाल किया जाए, शिक्षकों की सुरक्षा कवच की धारा 18 धारा 21 पुनः बहाल की जाए एवं वित्त बिन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। इस दौरान राजीव शर्मा, पंकज भारद्वाज, रामकेश यादव, डॉ राघवेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, सुनीत मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, विनीत सिंह, अनुपम पचौरी, गजेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव आदि रहे।