Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। दृष्टि संस्था नोएडा एवं कोमल फाउंडेशन और ग्लास्टिक टाइमलेस ग्लासवेयर के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सरस्वती नगर, गली नंबर एक में किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर एवं दृष्टि संस्था की संस्थापक संजना चौहान ने किया। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उपस्थित मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, बीपी, शुगर, एवं अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की। शिविर में लोगों को दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गईं। शिविर में आए लोगों को आँखों की जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि ऐसे शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान हैं। दृष्टि संस्था की संस्थापक संजना चौहान ने कहा कि जरूरतमंद लोगों हेतु इस तरह के शिविरों का आयोजन हम कोमल फाउंडेशन के सहयोग से करते रहेंगे। अपोलो सीएसआर हेड सुधा झिजारिया ने सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित। शिविर में दृष्टि संस्था के मनोज कुमार यादव, कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, उत्कर्ष शर्मा, अनिल कुमार वर्मा, लाखन सिंह, इंडियन गांधी, भावना राठौर, अंजली राठौर, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।