Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवाओ को शहीद मंगल पांडे के बताएं गए आदर्शों पर चलना चाहिएः संजीव उपाध्याय

युवाओ को शहीद मंगल पांडे के बताएं गए आदर्शों पर चलना चाहिएः संजीव उपाध्याय

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा शहीद मंगल पांडे के शहीद दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन मंगल पांडे पार्क सुहाग नगर पर किया गया। सबसे पहले शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा को दूध से स्नान कराया। उसके बाद पदाधिकारियों ने शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुनील शर्मा ने कहा आज हम लोग जो आजादी की सांस ले रहे हैं, इस आजादी के लिए देशभक्त मंगल पांडे ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर अपनी जान देश पर नोछावर कर देश को आजादी दिलाने के लिए कार्य किया था। ऐसे देशभक्त मंगल पांडे का आज शहीद दिवस समारोह है मैं हम उन्हें शत-शत नमन करते है। अशोक शर्मा हरी ने कहा क्रांतिकारी मंगल पांडे ने देश को आजादी दिलाने के लिए प्रथम विगुल फूका था, उसके बाद अंग्रेजों के छक्के छूट गए थे और देश में जगह-जगह प्रदर्शन होने लगे। तब देश को आजादी मिल सकी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि आज की युवा पीढी को शहीद मंगल पांडे के बताएं आदर्शों पर चलना चाहिए। इस दौरान रामनरेश कटारा, अशोक गर्ग, सुनील मिश्रा पार्षद, विक्रम पचौरी ने शहीद मंगल पांडे के जीवन पर अपने-अपने विचार रखे।ं इस दौरान मनोज सिंह, मोहन सिंह चौहान, नरेश अरेले, विष्णु कांत पचौरी, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।