ऊंचाहार, रायबरेली। सुंदारा देवी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक फार्मेसी, ऊंचाहार में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर. पी. मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एस. एन. प्रजापति, प्रिंसिपल डॉ. सरिता मौर्य और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने डॉ. हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने डॉ. हैनीमैन के जीवन और उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए। डायरेक्टर डॉ. मौर्य ने कहा कि डॉ. हैनीमैन ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त कर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की शुरुआत की, जो आज विश्वभर में लोकप्रिय है।
कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2020-2022 और 2023-2025 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 2020-2022 बैच में अंकिता अग्रहरि ने प्रथम, सविता मौर्य ने द्वितीय, और स्वाति मौर्य व सुषमा प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2023-2025 बैच में अर्पिता तिवारी ने प्रथम, दीक्षा सिंह ने द्वितीय, और आदर्श शुक्ला व अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, छात्रों के अभिभावक और अन्य अतिथि उपस्थित रहे।