फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश में भीग रहे उपलों को बचाने के लिए प्लॉट पर गई महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चलते महिला की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर का है। गांव में रहने वाली ललिता देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार गुरुवार सुबह 5ः30 घर पर थी। तभी अचानक बूंदाबांदी शुरू होने पर वह प्लॉट में रखे हुए उपलों को बारिश से बचाने के लिए उन्हें ढकने के लिए गई थी। उसी समय अचानक आसमान में बिजली चमकने लगी और तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई, जिसमें झुलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। महिला की मौत की सूचना पर थाना नारखी पुलिस भी आ गई। घटना को लेकर परिवारीजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवारीजनों को सात्वना दी। साथ ही प्रशासन से मृतक के परिजनों को राहत राशि प्रदान की जायें।