फ़िरोज़ाबाद। भगवान महावीर स्वामी के तीन दिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव में दूसरे दिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वृद्धजनों सेवाकार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सामूहिक नृत्य को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
पीडी जैन कालेज के सामने मेला स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 7 बजे जिनालय में इंद्र स्वरुप धारण किये जिनभक्तो ने श्रीजी का जिनाभिषेक एवं शांतिधारा की। प्रतिष्ठाचार्य राजेश जैन के मन्त्रोंच्चारण के साथ महावीर विधान कराया गया। ब्राह्मी सुन्दरी बालिका मंडल के कलाकारों द्वारा गुरु जम्बू स्वामी के जीवन पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। महाकवि रइधू के स्मरण पर गुरुकुल रिसर्च इंटरनेशनल एलएलपी डॉ अमित द्वारा उदयपुर विद्वान मुकेश जैन गोटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भारतीय महिला जैन मिलन क्षेत्र संख्या 17 द्वारा महिला सम्मलेन एवं संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें नीता जैन, रेनू जैन, शीतल जैन ने विचार प्रकट किये। जैन मिलन मुख्य शाखा ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश जैन, राहुल जैन, पंकज जैन, धर्मेंद्र जैन, राजेंद्र प्रसाद, सचिन जैन, के द्वारा संगीतमय 2624 दीपकों से महाआरती की गई। जैन युवा संघर्ष समिति द्वारा वृद्धजन सम्मान समारोह में निर्मल कुमार जैन, लख्मी चंद्र जैन, विमलेश जैन, निर्मला जैन को संजय जैन पीआरओं ने कमेटी के साथ तिलक लगाकर सॉल उड़ाकर कर एवं पगड़ी पहना कर प्रशस्ति पत्र भेंट किए। समाज को समर्पित कार्यकर्त्ताओं संदीप राजीव, संजय, रमेश, अरविन्द, डॉ महेन्द्र, प्रदीप पीपी, मनीष, सौरभ, आदीश जैन, मनीष, जितेंद्र, शैलेन्द्र, निमिष, विशाल जैन आदि को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। रात्रि में रंजना नेब द्वारा भजन संध्या में मधुर भजनो से पांडाल में उपस्थित सभी श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर कुलदीप मित्तल, विजय जैन एड, मुकेश जैन, विनोद जैन मिलेनियम, अरुण जैन पीली कोठी, चंद्र प्रकाश जैन, मयंक जैन, संजीव जैन जूली, आकाश जैन, रजत जैन, राजेश जैन, मुकेश जैन, ललितेश जैन आदि मौजूद रहे।