फिरोजाबाद। जननी सुरक्षा, गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान भारत तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्वास्थ्य इकाईयाँ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध करायें और जनपद की स्वास्थ्य रैंक को उच्च स्तर पर लेकर आयें।
एडीएम विशु राजा ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए 48 घंटे में होने वाले लाभार्थी भुगतान को शत- प्रतिशत कराये जाने का निर्देश दिए। ब्लॉक शिकोहाबाद में जननी सुरक्षा योजना का लाभार्थी भुगतान कम होने पर अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन भुगतान व प्रसव की समीक्षा करें। सीएमओं राम बदन राम ने एसीएमओं को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के 10 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करें। चिकित्सकों से पूछा कितनी डिलीवरी हो रही है और इसमें इतने उतार चढ़ाव क्यों आ रहे हैं, अस्पताल में डिलीवरी कम होने पर भी नाराजी व्यक्त की। जेएसएस भुगतान के बारे में भी जानकारी ली, पुराने डाटा की समीक्षा मत करो, इसको अपडेट करो। एका खैरागढ़, मदनपुर, धनपुरा सबसे कम भुगतान करने वाली आशाओं की इकाई रही है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा व आंगनबाड़ी आपकी जिम्मेदारी है, इसमें सुधार लाएं और भुगतान ज्यादा से ज्यादा करायें। बैठक में डॉ. हंसराज सिंह, डॉ. नवीन जैन, डॉ रमेश चंद्र केशव, डॉ फारुक अहमद, डॉ. पवन वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीएम मोहम्मद आलम, डैम सौरभ जैन, रवि कुमार, प्रबल प्रताप आदि उपस्थित रहे।