Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हनुमत जन्मोत्सव पर गोकना घाट में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

हनुमत जन्मोत्सव पर गोकना घाट में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

ऊंचाहार, रायबरेली। चैत्र पूर्णिमा मेला, हनुमत जन्मोत्सव और माता पार्वती नवरात्रि विसर्जन के पावन अवसर पर ऊंचाहार के गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने भोर 3 बजे से गंगा स्नान किया। जय मां गंगा और जय बजरंग बली के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के कल्याण की प्रार्थना की।
इससे पूर्व, पूर्व संध्या पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, गंगा महाआरती और दीपदान में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गोकना घाट पर लगे मेले में लोगों ने गृह सामग्री, श्रृंगार सामग्री और मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की, साथ ही चाट और जलेबी का स्वाद लिया।
समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पं. जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि चौत्र पूर्णिमा, हनुमत जन्मोत्सव और नवरात्रि विसर्जन के संयोग के कारण 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। समिति ने गोकर्ण तीर्थ और गोकना घाट पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें मंदिरों और घाटों की साफ-सफाई की गई। श्रद्धालुओं से मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ रखने तथा जल संरक्षण की अपील की गई।
इस अवसर पर हरिश्चंद्र कौशल, अर्पित कुमार, अर्चना देवी, अमित निषाद, रामकुमार निषाद, सोमेश कुमार, नाविक, गोताखोर, राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।