कानपुरः चंदन जायसवाल। आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कानपुर के पनकी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भोर से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, हर कोई जय बजरंगबली के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन के लिए आतुर दिखा।
इस पावन दिन पर मंदिर परिसर भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। भक्तों ने विशेष पूजन, प्रसाद चढ़ाना और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।मीडिया से विशेष बातचीत में मंदिर के बड़े महंत कृष्ण दास जी महाराज ने कहा, ‘‘हनुमान जी केवल बल के ही नहीं, भक्ति और सेवा के भी प्रतीक हैं। आज के दिन उनका स्मरण कर हर भक्त को आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है।’’
वहीं, छोटे महंत जितेंद्र जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पहले से कहीं अधिक रही। उन्होंने कहा, ‘‘बाबा के दर्शन मात्र से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हमारी सेवा यही है कि हर भक्त को बिना किसी असुविधा के दर्शन का लाभ मिले।’’
प्रशासन की ओर से भी मंदिर में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।