Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति से ममता सरकार को बर्खास्त कराने की मांग

विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति से ममता सरकार को बर्खास्त कराने की मांग

फिरोजाबाद। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की।
विहिप के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। दीपक सोलंकी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है। हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं। हिंदू बहन बेटियों के साथ गलत काम हो रहे हैं। वहां की सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। सभी देशों में सर्व समाज के लोग सुकून से रह रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी भ्रष्ट सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति को स्वयं अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही नारेबाजी भी की।