Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजयुमों ने मशाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

भाजयुमों ने मशाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

फिरोजाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदू नरसंहार बंद करो जैसे नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया।
गुरूवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृव में गांधी पार्क चौराहे से मशाल जलूस और केंडल मार्च निकाला गया। जलूस में शामिल में कार्यकर्ता आतंकवादियों का सफाया कर पाकिस्तान को सबक सिखाने की सरकार से मांग कर रहे थे। पाक के खिलाफ जमकर नारेबजी करके मृतकों के अमर रहने के नारे लगा रहे थे। मृतकों के परिजनों को ढांढस बनाने की प्रभु से कामना की गई। जूलूस गांधी पार्क चौराहे से शुरू होकर रोडबेज बस स्टैंड होते हुए सुभाष चौराहे पर पहंुचा, जहां सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार पाकिस्तान प्रायोजित अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी और उन लोगों को नहीं छोड़ेगी। निर्दाेष पर्यटक अचानक अपनी धार्मिक पहचान के कारण गोलियों का शिकार हो गए। हमारी सरकार उन लोगों को उसी भाषा में जवाब देंगी, जिसमें वे समझते हैं। महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र दिवाकर ने कहा कि निर्दाेष हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर गोली मारी गई। इससे ज्यादा भयानक और भयावह कुछ नहीं हो सकता। सिर्फ अपराधियों को मार देने से काम नहीं चलेगा, आतंकवाद के सरगना और उनके ठिकानों को नष्ट करना होगा। देश में शांति लाने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। मसाल जुलूस एवं कैंडल मार्च में कन्हैया लाल गुप्ता, राकेश शंखवार, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, लाइक सिंह, देश दीपक, प्राचीर सेठ, सत्यवीर गुर्जर, गौतम कुशवाहा, आकाश, राजेश, रेखांश, ध्रुव, अनिकेत, अवनीश, राहुल, विकास, बंटी, सौम्या, मुन्नी देवी, प्रांशु, अजय, अरुण, दुर्गेश, शिवा, आदि मौजूद रहे।