ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार में 25 से 30 अप्रैल 2025 तक छह दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में 60 से अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने खेल भावना और जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे सप्ताह टाउनशिप में एक उत्सवमय और ऊर्जा से भरपूर माहौल बना रहा। इस आयोजन ने कर्मचारियों के बीच सौहार्द, सहभागिता और टीम भावना को और मजबूत किया।
30 अप्रैल को समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने 300 विजेताओं को मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आशुतोष बिस्वास, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्षा श्रीमती झूमिता बिस्वास तथा मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती रुमा दे शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई। इस आयोजन को स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा मानव संसाधन विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।