फिरोजाबाद। गौरी शंकर इंटर कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षकगण, समाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ प्रमुखों एवं नारी शक्ति ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिला सह संयोजक डॉ अमित गुप्ता एवं निर्दोष कुमार नंदा समाजसेवी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत एक राष्ट्र-एक चुनाव की परिकल्पना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़, प्रभावी और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे देश में चुनावी खर्च में कमी आएगी, विकास कार्यों में गति आएगी और शासन व्यवस्था में स्थिरता सुनिश्चित होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पचौरी ने कहा कि नागरिकों के बीच एकमत से यह भावना प्रकट हुई कि वन नेशन, वन इलेक्शन देश के लोकतंत्र को और अधिक सशक्त, प्रभावी और संसाधन-संचालित बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इस अभियान के माध्यम से देशभर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूत करने के लिए हम सब एकजुट हैं। इस दौरान संजू शर्मा, राममोहन शर्मा, प्रशांत शर्मा, मोहित शर्मा, योगेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, विवेक कुमार, भूपेंद्र पाल सिंह, विपिन बाबू, हृदय शर्मा, संगम पचौरी, प्रिया शर्मा, काजल शर्मा, सुभाष चंद्र, पूनम पोरवाल, सुरभि गुप्ता, विनीता शर्मा, राहुल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।