Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कविता द्विवेदी ने खोला पहला रेटिना सर्जरी सेंटर

नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कविता द्विवेदी ने खोला पहला रेटिना सर्जरी सेंटर

फिरोजाबाद। नागरिकों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। अब रेटिना सर्जरी जैसी जटिल चिकित्सा सुविधा के लिए अन्य महानगरों की ओर रुख करने की जरूरत नहीं। प्रख्यात नेत्र सर्जन डा. कविता द्विवेदी ने पिछले 25 वर्षों से फिरोजाबाद में अपनी उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं से लोगों का भरोसा जीता है। उन्होंने दृष्टि आई केयर सेंटर में शहर का पहला रेटिना सर्जरी सेंटर स्थापित कर एक नया कीर्तिमान रचा है। इस सेंटर में ऐल्कान एंड कांस्टेलेशन और जीस लुमेरा जैसी अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जो दिल्ली जैसे महानगरों के बड़े चिकित्सा केंद्रों में ही उपलब्ध होती हैं। दिल्ली से आए प्रसिद्ध रेटिना सर्जन ने इन मशीनों को देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ऐसी विश्वस्तरीय सुविधाएँ फिरोजाबाद जैसे शहर में उपलब्ध होना स्थानीय जनमानस के लिए गर्व की बात है। लोगों को इसका अवश्य लाभ उठाना चाहिए। डा. कविता द्विवेदी के कुशल नेतृत्व और अनुभव के साथ सेंटर ने पहले ही दिन तीन जटिल रेटिना सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न कर अपनी क्षमता का परिचय दिया।