फिरोजाबाद। उप कृषि निदेशक कार्यालय के प्रांगण में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से कठोरतम कार्यवाही की मांग की।
राज्य कर्मचारी महांसघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि यह समय विपरीत परिस्थितियों का है। इस समय सरकार का संपूर्ण सहयोग करें। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार कठोर निर्णय लें। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ अध्यक्ष प्रेम किशोर ने कहा कि वर्तमान समय में आतंकवाद का जो भयाभव साया देश पर आया है, ऐसे समय में सरकार को चाहिए कि आंतरिक मामलों को दरकिनार कर सर्वप्रथम आतंकवाद को समाप्त करने का प्रयास करें। सरकार के इस प्रयास में देश का प्रत्येक नागरिक व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से सरकार के साथ है। इस दौरान जावेद अली अध्यक्ष मृदा परीक्षण, दलबीर सिंह जे.ई., सर्वेश कुमार, विकास यादव, अजीत कुमार, कन्हैयालाल, संजय सिंह, मुलायम सिंह, रवि कुमार, टीकम सिंह आदि मौजूद रहे।