Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना देकर दस सूत्रीय मांग पत्र बीएसए को सौंपा। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष डा. शौर्यदेव मणि त्रिपाठी के नेतृव में गुरूवार को सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरने में वक्ताओं ने कहा है कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और मांगे पूरी नही हो रही है। धरने के दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया है। ज्ञापन में कहा है कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन से जोड़ा जाए। विशिष्ट बीटीसी में परिषदीय शिक्षक में नियुक्ति के बाद पुरानी पेंशन में शामिल किया जाए। कोराना काल के बाद टाइम एण्ड मोशन स्टडी के अंर्तगत बाधित शिक्षण कार्य को पूर्ण कराने लिए गीष्मकाल में विद्यलाय का समय प्रातः आठ से दोपहर 2 बजे तक किया गया था। जिसे 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाए। परिषदीय शिक्षकों की वेतनमान की व्यवस्था की जाए। एक माह में प्रोन्नत वेतनमान दिलाया जाए। अंर्तजनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण एक दूसरे विद्यालयों में किए जाए। दस सूत्रीय ज्ञापन में मांग पूरी न होने पर संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। धरना देने वालों में अवधेश कौशिक, कल्पना राजौरिया, अरून कुमार, आलोक चौहान, अभिषेक कुमार के अलावा सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व शिक्षक मौजूद रहे।