हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला परामर्श केंद्र, थाना साइबर क्राइम, थाना एएचटीयू, आगंतुक कक्ष तथा निर्माणाधीन क्रेच की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के उपरांत चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल अभ्यर्थियों के चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया के निष्पक्ष व सुचारू संचालन के लिए रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परीक्षण केंद्र का भी भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल एवं चरित्र सत्यापन प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा उन्हें कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गठित टीम को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ प्रक्रिया संपन्न कराने की हिदायत दी गई, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।