रायबरेली। एनटीपीसी की नई प्रमोशन पॉलिसी-2025 को लेकर कर्मचारियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। ऊंचाहार परियोजना में ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस पॉलिसी के विरोध में 16 मई को हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और अब संगठन प्रतिदिन गेट मीटिंग कर रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारियों ने नई प्रमोशन पॉलिसी, जो कि 8 मई 2025 से लागू की गई है, के खिलाफ आज भी गेट मीटिंग की। अधिकारियों ने बैठक में कहा कि यह पॉलिसी बिना सेंट्रल नेफ़ी (NEFI) की सलाह और मंजूरी के लागू कर दी गई है। नई प्रमोशन पॉलिसी के अनुसार अब जूनियर एग्जीक्यूटिव का प्रमोशन चार साल की सेवा के बाद ही संभव होगा, जबकि पहले यह अवधि तीन साल थी। इस बदलाव से कर्मचारी नाराज हैं और उन्होंने इस नीति को कर्मचारियों के हितों के खिलाफ बताया है। सेंट्रल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन (NEFI) ने स्पष्ट किया है कि जब तक यह नीति वापस नहीं ली जाती, वे इसका विरोध जारी रखेंगे। एनटीपीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिकेत, महासचिव विकास वशिष्ठ, संगठन सचिव प्रांजल सिंह और संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी की नई प्रमोशन पॉलिसी के विरोध में ऊंचाहार परियोजना के कर्मचारी आंदोलनरत