Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धान खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर 05111-271444 सक्रिय

धान खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर 05111-271444 सक्रिय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में मूल समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद संबंधी समस्त सूचना एवं शिकायते आदि के निराकरण हेतु जिला खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है। जिला खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ जिसका दूरभाष नंबर 05111-271444 है जो कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। राजपत्रित अवकाश व रविवार को छोडकर अन्य अवकाशों के दिनों में भी प्रातः 10 से से 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी धान खरीद विद्याशंकर सिंह ने देते हुए बताया कि खरीद संबंधित सभी सूचनायें संकलित करने हेतु विपणन सहायक प्रशांत कुमार शर्मा को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक तथा विपणन सहायक अमित कुमार को 2 बजे से 6 बजे तक के लिए ड्यूटी लगायी है। ये कर्मचारी सूचनायें नियमित रूप से ईमेल/फैस आदि के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना देंगे।