Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मदिरा, पशुवधशालायें, मांस विक्रय की दुकानें रहेंगी बंद-डीएम

मदिरा, पशुवधशालायें, मांस विक्रय की दुकानें रहेंगी बंद-डीएम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर जनपद की समस्त मदिरा विक्रय की दुकाने, पशुवधशालाये, मांस विक्रय की दुकानें बंद रहेगी। इसके लिए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी नगर पंचायत, जिला पंचायत/नगर आयुक्त, नगर निगम/समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को इसका क्रियान्वयन कराने हेतु निर्देशित किया है। जनपद में तैनात समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी इसका अपने स्तर से निरीक्षण करेगें।




जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर सुबह 6 बजे प्रभातफेरी का आयोजन नगर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद,टूण्डला, सिरसागंज एवं जसराना के प्रमुख मार्गों पर कराया जाएगा। उन्होंने बी.एस.ए. और सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को प्रभात फेरी निकाले जाने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए। प्रातः 08 बजे समस्त राजकीय भवन/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालय/संस्थाये एवं प्रतिष्ठान/शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा एवं बापू के चित्र का अनावरण/ माल्यार्पण/ रामधुन गायन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को ध्वजारोहण सही समय से किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने इसके लिए अपने सभी अधीनस्थों को भी निर्देशित किये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के बड़े हाल में किसी वरिष्ठ अधिकारी,प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 08 बजे एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाए उसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए। ध्वजारोहण के उपरान्त विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विचार गोष्ठी के आयोजन के में सादगी का विशेष ध्यान रखें और जमीन पर दरी इत्यादि बिछाई जाए जिस पर बैठ कर विचार गोष्ठी एवं वैष्णव गान इत्यादि किये जाएँ। प्रातः 9 बजे से सभी चिकित्सालयों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुष्ठ रोग निवारण हेतु स्वास्थ्य परिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं राजकीय किशोर गृह में निरुद्ध किशोरों को वस्त्र /मिष्ठान आदि का वितरण किया जाएगा। मध्यान्ह 12 बजे से क्षेत्रीय गाँधी आश्रम शिकोहाबाद में विचार गोष्ठी एवं गान्धी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी एवं कुष्ठ रोग आश्रम शिकोहाबाद में वस्त्रादि का वितरण किया जाएगा। अपराह्न 2 बजे से गाँधी जी के योगदान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में बापू जी के निर्देशों के कल्याण सम्बन्धी अन्त्योदय की अवधारणा विचारधारा की वास्तविक सार्थकता पर प्रकाश डालने हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा वाद-विवाद, निबंध लेखन, नाट्य मंचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ..