Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व मानसिक दिवस के मौके पर बांटे गये जागरूक पत्र

विश्व मानसिक दिवस के मौके पर बांटे गये जागरूक पत्र

जिला अस्पताल में भी होगा मानसिक रोगियों का इलाज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में सात दिवसीय राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसकें चलते आज जिला अस्पताल में लोगो को पत्रक वितरण करते हुए मानसिक बीमार के बारे में जगरूक किया।
इस मौके पर जिला अस्पताल में हाल में ही राष्ट्रीय मानसिंक स्वास्थ्य कार्यक्रम के चलते प्रदेश में मात्र 24 जनपदो में चिकित्सक तैनात किये गये है। जिसमें फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में प्रथम बार मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगो को देखने के लिए डा0 अमरजीत सिंह, मनो चिकित्सक, नैदानिक मनोवैज्ञानिक रमेन्द्र तिवारी स्टाफ नर्स पर दिनेश चन्द्र को नियुक्त किया गया है। जिला अस्पताल में अब रोजाना मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगो को देखा जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए सीएमएस डा. आर,0 के पाण्डे, डा. आलोक कुमार ने दी। वही डा0 अमरजीत सिंह के सहयोगी रमेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मनोरोग अव अभिशाप नही। मानसिंक स्वास्थ्य एवं शरीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। मानसिंक बीमार वाले लोगो को सहज में इलाज किया जा रहा है। चिन्ता/ उलझन आज के भौतिक युग की सबसे गम्भीर समस्या है। जो आम आदमी को दैनिक दिनचर्या एव राष्ट्रीय उत्पादकता में बाधक है। इस बीमारी में व्यक्ति अनजाना भय, बार-बार बुरा होने का विचार, झुझलाहट एवं अत्यधिक चिंतायें। जल्दी थकान, हाथों में कम्पन होना, अत्यधिक चिन्ता की बजह से श्वास लेने में तकलीफ होना आदि है।साथ ही बताया कि यहां का 60 प्रतिशत पैसा लोगो का दवा पर खर्च होता है। वह जागरूक नही है, क्रिया पद्धित , गन्दगी, जानकारी का अभाव , लोगों में परामर्श करने के लिए समय न होनेा भी मानसिंक बीमारी को दावत देना होता है।